logo

युवा कांग्रेस : यंग इंडिया के बोल सीजन 5 में युवा प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

CONGBB12.jpg

पटना 

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रखर वक्ता चयन कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल सीजन 5 का आयोजन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में किया गया। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, बिहार युवा कांग्रेस प्रभारी रौशनी कुशल जायसवाल और यंग इंडिया के बोल सीजन 5 के बिहार प्रभारी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता युवराज सिंह यादव के नेतृत्व में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। यंग इंडिया के बोल सीजन 5 के विजेता के रूप में अबू जफर प्रथम स्थान पर रहें उन्हें दस हजार रुपए इनाम राशि के रूप में मिला वहीं द्वितीय स्थान पर रंजीत कुमार रहें और महिला वर्ग से शिखा सिंह विजेता बनी जिन्हें क्रमशः 7500 रुपए इनाम राशि के रूप में मिला।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने प्रवक्ता के गुणों को विस्तार से बताया और कहा कि आने वाले समय में आप प्रतिभागियों में से चयनित होने पर समाज के समस्याओं को मुखरता के साथ और पार्टी की विचारधारा को रखेंगे। सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी प्रेषित किए। बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गरीबदास ने कहा कि युवा कांग्रेस यंग इंडिया के बोल  द्वारा लगातार युवा कांग्रेस के साथियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित किया जाता रहा है। अच्छे वक्ताओं को पार्टी के विचारधारा से जोड़कर काम करने के लिए  यह कार्यक्रम वृहद मंच उपलब्ध करा रहा है। बिहार युवा कांग्रेस की प्रभारी रौशनी कुशल जायसवाल ने बिहार के युवाओं को प्रतिभागी के रूप में शामिल होने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए देश के वर्तमान हालात में युवाओं की सहभागिता बेहद जरूरी है।

यंग इंडिया के बोल सीजन 5 में निर्णायक मंडल के रूप में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, डॉ मधुबाला, एवं पत्रकार रवि नारायण मौजूद रहें। इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रौशनी कुशल जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, यंग इंडिया के बोल सीजन 5 के बिहार प्रभारी युवराज सिंह यादव, विशाल यादव, सुंदरम पाठक, सोनू अग्रवाल, अमितेश पांडेय,अजमेर करीम, शशांक रंजन, कमालुद्दीन सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।


 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi